इंदौर : तुकोगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 2 घंटे में तीन लाख 50 हजार रुपए कीमत के सोने के गहने तलाश कर मालिक के सुपुर्द किए।
ये था मामला।
फरियादी राहुल पटेल स्थाई निवासी हरदा,हाल मुकाम कनाड़िया द्वारा तुकोगंज थाने पर आवेंदन दिया गया कि 22 दिसंबर को वह उसकी मां को लेकर सोडानी सोनोग्राफी सेंटर पर m.r.i. कराने हेतु गया था m.r.i. के दौरान जो गहने मां ने पहन रखे थे, वह दो पॉलिथीन के पाउच में हमने हमारे पास रख लिए थे। m.r.i. होने के बाद मैं और मेरी माँ कार द्वारा वापस जब घर जाने लगे तो साकेत चौराहे पर मेरी मां को याद आया कि गहने मैं पहन लूं, इस पर जिस पाउच में गहने रखे थे, उसे खोलकर देखा तो पाउच में एक सोने की चेन, दो बाली, सोने की दो अंगूठी नहीं थी। फरियादी ने आशंका जताई कि सोडानी सेंटर पर m.r.i. करवाने के दौरान किसी ने हमारे गहने ले लिए हैं। टी आई कमलेश शर्मा ने आवेदन की गंभीरता को देखते हुए तुरंत टीम को फरियादी के आभूषणों की पतारसी हेतु निर्देशित किया।
इस पर तुकोगंज पुलिस टीम द्वारा दो घंटे तक सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आवेदक को संतुष्ट कराया गया कि सोडानी सेंटर पर किसी के द्वारा भी उनके गहने नहीं लिए गए हैं, वे अपनी फोर व्हीलर चेक करें। यहीं नहीं टीम द्वारा कार में बारीकी से तलाश की गई। इस दौरान उक्त गहने स्टेपनी के नीचे गिरे पड़े मिले जो आवेदक को सुपुर्द किए गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से प्रभावित होकर आवेदक द्वारा तुकोगंज पुलिस की प्रशंसा की गई ।