इंदौर : कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में पुलिसकर्मी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। दिन – रात ड्यूटी दे रहे ये कोरोना वारियर्स, कई दिनों तक घर नहीं जा पा रहे हैं। यहां तक खुशियों के पल भी वे अपने परिवार के साथ नहीं बांट पा रहे हैं।छोटी ग्वालटोली थाने में पदस्थ एक आरक्षक जितेंद्र बसवाल का गुरुवार को जन्मदिन था पर उसकी खुशी बांटने वाला कोई नहीं था। वह मधुमिलन चौराहे पर आम दिनों की तरह ड्यूटी दे रहा था।
थाना प्रभारी ने चौराहे पर मनाया आरक्षक का जन्मदिन।
जब यह बात छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी डीवीएस नागर को पता चली तो वे मधुमिलन चौराहा पहुंचे। उन्होंने घर का बना सूजी का केक बुलवाया। ड्यूटी दे रहे थाने के तमाम अधिकारी- कर्मचारियों को मौके पर एकत्रित किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरक्षक जितेंद्र से केक कटवाकर उसे जन्मदिन की बधाई दी। तमाम साथी पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों ने भी गाना गाकर और तालियां बजाकर आरक्षक जितेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल, सुखी, समृद्ध एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। थाना प्रभारी श्री नागर और साथी पुलिसकर्मियों का ये स्नेहभरा तोहफा पाकर आरक्षक जितेंद्र बेहद खुश नजर आए।उन्होंने जन्मदिन की खुशियां बांटने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।