आरोपियों से ड्रग्स के साथ स्विफ्ट कार भी की गई जब्त।
इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने MD drugs के साथ 03 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 35 ग्राम MD Drugs, स्विफ्ट कार, मोबाइल आदि (कुल मशरूका कीमत करीब 10 लाख रू) जब्त किया गया है।
आरोपियों को रेलवे क्रॉसिंग MR–4 रोड बाणगंगा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी एक कार में सवार थे।पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शहजाद निवासी चंदन नगर,इंदौर, इदरीस खान निवासी गीतगनगर धार रोड इंदौर व विष्णु लोधी निवासी अखंड नगर इंदौर होना बताए। तलाशी लेने पर उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD drugs (कुल वजन 35 ग्राम) होना पाया गया।
आरोपियों के कब्जे से उक्त अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, स्विफ्ट कार, मोबाइल आदि जब्त कर थाना अपराध शाखा में NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।