दस वर्ष पुराने आधार कार्ड में पते और पहचान का प्रमाण अपडेट कराना जरूरी

  
Last Updated:  January 26, 2023 " 03:58 pm"

इंदौर : भारत सरकार एवं यूआईडीएआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे सभी नागरिक जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, को अपने आधार कार्ड में अपने पते का प्रमाण (पीओए) एवं पहचान का प्रमाण (पीओआई) अपडेट कराना आवश्यक है।

यह जानकारी इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई जिला आधार निगरानी समिति की बैठक में दी गयी। बैठक में जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस अंकिता पोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रामनिवास बुधौलिया, सहायक संचालक शिक्षा नरेंद्र जैन, सीएससी को ऑर्डिनेटर अरविंद वर्मा एवं ऋषभ जायसवाल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रतिनिधि कृतिका अरोड़ा, यूआईडीएआई द्वारा नामित प्रतिनिधि राज्य परियोजना प्रबंधक निकेत दीवान उपस्थित थे| दीवान ने बताया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए हैं और उन्हें 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है, को अपने आधार कार्ड में अपने पते का प्रमाण (पीओए) एवं पहचान का प्रमाण (पीओआई) अपडेट कराना आवश्यक है। उन्होने बताया कि विगत दस वर्षों के दौरान आधार नम्बर व्यक्ति के पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। उन्होने बताया कि आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। दीवान ने बताया कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखा जाए। आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन में असुविधा नहीं हो। उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नही करवाया हो।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *