दीपावली तक थाने के अमले को भी ट्रैफिक इंतजाम में लगाएं – लालवानी

  
Last Updated:  October 19, 2022 " 07:36 pm"

इंदौर : दिवाली तक शहर की सड़कों पर बढ़े यातायात को सुधारना जरूरी है। आम लोग त्यौहारी खरीदी आराम से कर सके और व्यापारी भी अपना कारोबार ठीक से कर सकें इसलिए पुलिस को पुख्ता इंतजाम करने होंगे। दिवाली तक थानों का अमला भी यातायात सुधार में लगाया जाना चाहिए। थाने का अमला और यातायात पुलिस दिवाली तक मिलकर काम करे तो आम जनता को जाम से मुक्ति मिल सकती है।

यह बात सांसद शंकर लालवानी ने पुलिस कंट्रोल रूम में आहूत उच्च अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया, राजेश हिंगणकर, डीसीपी आर के सिंह, अमित तोलानी, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अनिल पाटीदार, डीएसपी ट्रैफिक बसंत कौल, संतोष उपाध्याय आदि अधिकारी मौजूद थे।

मध्य क्षेत्र में करें विशेष इंतजाम।

सांसद लालवानी ने कहा कि शहर के मध्यक्षेत्र राजबाड़ा, पीपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, कपडा मार्केट, मारोठिया आदि स्थानों पर त्योहार के चलते ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कोरोना के दो साल बाद दिवाली को लेकर आमजनों में अत्यधिक उत्साह है। वहीं छोटे कारोबारियों के लिए भी ये दिन कमाई के हैं, ऐसे में यातायात का दबाव बढ़ना लाजमी है। जरूरत जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने की है। सांसद ने कहा, हर क्षेत्र में जो थाने लगते हैं, उनका अमला भी यातायात सुधार में लगाया जाना चाहिए। ट्रैफिक जवान कई स्थानों में समूह बनाकर खड़े रहते हैं, इस पर भी रोक लगाना जरूरी है।

आम जनता को अनावश्यक परेशान ना करें।

सांसद लालवानी ने कहा कि कई बार ट्रैफिक पुलिस यातायात संभालने की बजाय चालानी कारवाई करने लगती है। इससे भी परेशानी खड़ी होती है। आम आदमी को इस त्योहार के मौके पर अनावश्यक परेशान न करें।सांसद लालवानी ने कहा कि इस मौके पर यातायात मित्र भी व्यवस्था में सहयोग हेतु तैनात किए जाना चाहिए।

रूट डाइवर्ट करते समय सावधानी बरतें।

सांसद लालवानी ने यह भी कहा कि ट्रैफिक जाम के समय कई बार पुलिस इस तरह ट्रैफिक डाइवर्ट कर देती है जिससे अन्य स्थानों पर भी जाम लग जाता है। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए ही ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाना चाहिए।

अमले की कमी से जूझ रही है ट्रैफिक पुलिस।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि शहर में फ़िलहाल 127 पॉइन्ट पर 520 का बल तैनात है। अमले की कमी से हम जूझ रहे हैं।इसपर सांसद लालवानी ने प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। पुलिस कमिश्नर मिश्र ने डीसीपी को मोबाइल यूनिट तैनात करने के भी निर्देश दिए ताकि वे त्वरित गति से कार्य कर सकें। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस, फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर आदि के जाने पर रोक लगा दी गई है।उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपना अमला ट्रैफिक इंतजाम में लगाएं।

जवाहर मार्ग पर छोटी सिटी बस चलाएं।

पुलिस कमिश्नर ने सुझाव दिया कि जवाहर मार्ग पर छोटी सिटी बस संचालित की जाए, जिससे जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकेगी।सांसद लालवानी ने इस संबंध में एआईसीटीसीएल से बात करने का आश्वासन दिया।

पुलिस कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के आऊटर क्षेत्र में ही ओवर स्पीडिंग वालों के चालान बनाए जाएं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *