इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इंदौर गौरव दिवस मनाने की तिथि के निर्धारण के लिए शनिवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय और मालिनी गौड़, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अन्य विद्वतजन तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
मां अहिल्या को केंद्र बिंदु मानकर होगा गौरव दिवस का निर्धारण।
बैठक में प्रारंभिक रूप से सहमति बनी की गौरव दिवस की तिथि का निर्धारण पुण्य सलिला लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के कृतित्व को केंद्र मानकर किया जाए। बैठक में आए सुझावों पर अंतिम विचार विमर्श के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह तय किया गया कि अंतिम निर्णय को मंजूरी के लिए राज्य शासन को भेजा जाए। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।