इंदौर : दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में आ गए हैं।आरोपी के कब्जे से चोरी की एक एक्टिवा बरामद की गई है। मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों को पकड़ा गया। ये बदमाश चोरी की एक्टिवा बेचने की फिराक में थे। आरोपियो से जब्त स्कूटर थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 630/21धारा 379 भादवि में चोरी होना पाया गया। आरोपियों के नाम साहिल पिता मोहनलाल यादव उम्र 20 साल निवासी 633 न्यू गौरीनगर इंदौर व आदर्श पिता महादेव चौरसिया उम्र 18 वर्ष निवासी भोजराज स्कूल के पास खातीपुरा , इंदौर होना बताए गए हैं। उनसे वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
Facebook Comments