इंदौर : प्रदेश के गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय भ्रमण गुरुवार शाम इंदौर आए। आते ही सबसे पहले वे सीधे खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गणनायक के दर्शन कर पूजा- अर्चना की। इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक जीतू जिराती, गौरव रणदिवे, आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
मीडिया कर्मियों से की बदसलूकी।
खजराना मंदिर में पहुँचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस ने कथित रूप से बदसलूकी की और उन्हें मन्दिर में प्रवेश करने से रोका। इसपर भड़के मीडिया कर्मियों ने उनके कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।
Facebook Comments