इंदौर : मालवा प्रांत संस्कार भारती और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क रंगोली कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। संस्कार भारती की जिलाध्यक्ष अर्चना चितले के मार्गदर्शन में मालवा प्रांत संस्कार भारती चित्रकला विभाग जिला इकाई इंदौर की प्रमुख शुभा ताई वैद्य और उनकी टीम ने आसान तरीके से प्रतिभागियों को रंगोली और कंदील बनाना सिखाया। यशस्वी अग्रवाल और करिश्मा हार्डिया ने रंगोली निर्माण की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। लोविना निमगांवकर ने कागज से आकर्षक कंदील बनाने का प्रशिक्षण दिया।
मालवा प्रांत संस्कार भारती जिला इकाई इंदौर की अध्यक्ष अर्चना चितले ने कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यशाला के समापन अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी ने शुभा ताई, अर्चना चितले और भारती मिश्रा का खादी का दुपट्टा और सैनेटाइजर भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर कीर्ति राणा, सुनील वर्मा, सतीश गौड़, सुधाकर सिंह, मार्टिन पिंटो, भरत बामने सहित अन्य प्रतिभागी भी उपस्थित थे।
दो दिवसीय रंगोली व कंदील प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
Last Updated: October 31, 2021 " 06:19 pm"
Facebook Comments