अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में लंबे समय से था फरार।
इंदौर : अपहरण एवं दुष्कर्म के प्रकरण में फरार 2 हजार रूपए का ईनामी आऱोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में आया है।गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपी बार बार अपना पता ठिकाना बदल लेता था। आऱोपी का नाम श्याम सिंह डावर उम्र 24 वर्ष नि. आकाश नगर इंदौर को होना बताया गया। आरोपी घटना दिनांक से फरार था। बार बार अपना पता बदलकर फरारी काट रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु डीसीपी जोन 4 द्वारा 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
Facebook Comments