धान के समर्थन मूल्य पर ही लड़ा गया छत्तीसगढ़ का चुनाव

  
Last Updated:  December 1, 2023 " 12:37 am"

एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार पुनः बनने के आसार।

🔹 राज राजेश्वरी क्षत्रिय 🔹

हालांकि मतदान के बाद एग्जिट पोल भी आ गए हैं और तीन दिसंबर को मतगणना के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी पर अब तक मैं हर छोटी-छोटी बातों पर राजनीति देखती आयी हूं। चुनाव के दौरान गड़े मुर्दो को उखाड़ना, उन्हें मुद्दा बनाकर अपनी- अपनी रोटियां सेकना कोई नयी बात तो रही नहीं है। लेकिन इस बार मैंने देखा की कैसे खुल कर धान पर राजनीति की गयी।

थोड़ा अजीब लगा और इस अजीब लगने की भावना ने मुझे सोचने पर मजबूर किया की क्यों धान का कटोरा माने जाने वाले राज्य छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2023 में देश के दो बड़े राजनीतिक दलों, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने शिक्षा, तकनीकि अवसरों की उपलब्धता, सड़क, आवास, और भी कई अन्य विकास से सम्बंधित मुद्दों को सामने रखने, उनसे सम्बन्धित कामो पर जोर दिए जाने की बात को करीब करीब दरकिनार कर, घोषणा पत्रों के माध्यम से इस बात को छत्तीसगढ़ के हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े किसान के कानो तक पहुंचने का प्रयास किया गया की अगर बीजेपी जीतती है तो कृषक उन्नति योजना के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर किसानों का कर्जा माफ करने के साथ धान का समर्थन मूल्‍य 3200 रुपये देगी।

मेरे बहुत से पत्रकार और राजनीति की खास समझ रखने वाले मित्रों के मन में ये बात आ रही होगी के दोनों दलों के घोषणा पत्रों में और भी कई बातो का उल्लेख किया गया है, पर हकीकत तो ये है की दोनों ही दलों ने घोषणा पत्र की इसी घोषणा को सबसे ज्यादा भुनाने का प्रयास किया है।

छत्तीसगढ़ किसान बाहुल्य प्रदेश है। लगभग 70% जनसँख्या का मुख्य व्यवसाय खेती है। ऐसे में ये बात स्वतः ही सिद्ध होती है की किसानो की कर्ज माफ़ी और प्रति एकड़ समर्थन मूल्य बढ़ने का कितना असर पड़ता है और पड़ेगा।

एक और बड़ी बात का उल्लेख यहाँ पर करना चाहूंगी कि जहां एक ओर कांग्रेस ने भूपेश बघेल को पार्टी के चेहरे बतौर पेश किया है वही भाजपा ने मोदी के चेहरे को सामने रख प्रचार किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने “फिर से कांग्रेस लाएंगे” का नारा देकर प्रचार किया। वही भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र का शीर्षक “छत्तीसगढ़ 2023 के लिए मोदी की गारंटी” था। तो क्या ये कहना गलत होगा की प्रधानमंत्री की राष्टीय और अंतर्राष्ट्रीय छवि को भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भुनाने की कोशिश पार्टी द्वारा की गयी!

एक नज़र : राजनीतिक दल, प्रत्याशी और लड़ी गई सीटों पर।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
भुपेश बघेल
90
भारतीय जनता पार्टी
नारायण चंदेल
90
बीएसपी+ [10]
बहुजन समाज पार्टी
हेमन्त पोयाम 58 90
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
कुलदीप प्रजापति
32
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़
अमित जोगी
77
आम आदमी पार्टी
कोमल हुपेंडी 53

उम्मीदवार :-

ज़िला, चुनाव क्षेत्र
कांग्रेस, भाजपा

जिला कोरिया
1भरतपुर-सोनहत (ST)

कांग्रेस – गुलाब सिंह कमरो ।
बीजेपी- रेणुका सिंह

2 मनेन्द्रगढ़
कांग्रेस – रमेश सिंह
बीजेपी – श्याम बिहारी जयसवाल।

3 बैकुंठपुर
कांग्रेस – अंबिका सिंह देव
बीजेपी – भैयालाल राजवाड़े।

जिला सूरजपुर
4 प्रेमनगर
कांग्रेस – खेलसाय सिंह
बीजेपी- भूलन सिंह मरावी।

5 भटगांव
कांग्रेस – पारसनाथ राजवाड़े बीजेपी- लक्ष्मी राजवाड़े

बलरामपुर
6 प्रतापपुर (एसटी)
कांग्रेस- राजकुमारी मरावी
बीजेपी- शकुंतला सिंह पोर्थे।

7 रामानुजगंज (एसटी)
कांग्रेस – डॉ.अजय तिर्की
बीजेपी- रामविचार नेताम।

8 सामरी
कांग्रेस- विजय पैकरा
बीजेपी- उदेश्वरी पैकरा।

सरगुजा
9 लुंड्रा (एसटी)
कांग्रेस- डॉ. प्रीतम राम
बीजेपी- प्रबोझ भिंज।

10 अंबिकापुर
कांग्रेस – टीएस सिंहदेव
बीजेपी – राजेश अग्रवाल।

11 सीतापुर (अनुसूचित जनजाति)
कांग्रेस-अमरजीत भगत
बीजेपी – राम कुमार टोप्पो।

जशपुर
12 जशपुर (एसटी)
कांग्रेस- विनय कुमार भगत।
बीजेपी – रायमुनि भगत

13 कुनकुरी (एसटी)
कांग्रेस- यूडी मिंज
बीजेपी – विष्णुदेव साय।

14 पत्थलगांव (एसटी)
कांग्रेस- रामपुकार सिंह
बीजेपी – गोमती साई ।

रायगढ़
15 लैलूंगा (एसटी)
कांग्रेस – विद्यावती सिदार
बीजेपी – सुनीति राठिया ।

16 रायगढ़
कांग्रेस- प्रकाश शक्रजीत नाइक बीजेपी- ओपी चौधरी ।

17 सारंगढ़ (अ.जा.)
कांग्रेस – उत्तरी जांगड़े
बीजेपी – शिवकुमारी चौहान ।

18 खरसिया
कांग्रेस – उमेश पटेल
बीजेपी – महेश साहू ।

19 धरमजयगढ़ (एसटी)
कांग्रेस – लालजीत सिंह राठिया बीजेपी – हरिश्चंद्र राठिया ।

कोरबा
20 रामपुर (एसटी)
कांग्रेस – फूल सिंह राठिया
बीजेपी – ननकीराम कंवर ।

21 कोरबा
कांग्रेस – जय सिंह अग्रवाल
बीजेपी – लखनलाल देवांगन ।

22 कटघोरा
कांग्रेस – पुरषोत्तम कंवर
बीजेपी – प्रेमचंद्र पटेल ।

23 पाली-तानाखार (ST)
कांग्रेस – दुलेश्वरी सिदार
बीजेपी – रामदया उइके ।

गौरेला पेंड्रा मरवाही
24 मरवाही (एसटी)
कांग्रेस – डॉ. केके ध्रुव
बीजेपी – प्रणव कुमार मरपच्ची ।

25 कोटा
कांग्रेस – अटल श्रीवास्तव
बीजेपी – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव।

मुंगेली
26 लोरमी
कांग्रेस – थानेश्वर साहू
बीजेपी – अरुण साव ।

27 मुंगेली (एससी)
कांग्रेस – संजीत बनर्जी
बीजेपी – पुन्नूलाल मोहले ।

बिलासपुर
28 तखतपुर
कांग्रेस – डॉ.रश्मि आशीष सिंह बीजेपी – धर्मजीत सिंह ।

29 बिल्हा
कांग्रेस – सियाराम कौशिक
बीजेपी – धरमलाल कौशिक ।

30 बिलासपुर
कांग्रेस – शैलेश पांडे
बीजेपी – अमर अग्रवाल ।

31 बेलतरा
कांग्रेस -विजय केसरवानी
बीजेपी – सुशांत शुक्ला ।

32 मस्तूरी (अ.जा.)
कांग्रेस – दिलीप लहरिया
बीजेपी – कृष्णमुति बंदी ।

जांजगीर-चंपा
33 अकलतरा
कांग्रेस – राघवेंद्र सिंह
बीजेपी- सौरभ सिंह ।

34 जांजगीर-चंपा
कांग्रेस – व्यास कश्यप
बीजेपी – नारायण चंदेल।

35 सक्ती
कांग्रेस – चरण दास महंत
बीजेपी – खिलावन साहू ।

36 चंद्रपुर
कांग्रेस – राम कुमार यादव
बीजेपी – संयोगिता सिंह जूदेव ।

37 जैजैपुर
कांग्रेस – बालेश्वर साहू
बीजेपी – कृष्णकांत चंद्रा ।

38 पामगढ़ (एससी)
कांग्रेस – शेषराज हरबंस
बीजेपी – संतोष लहरे।

महासमुंद
39 सरायपाली (एससी)
कांग्रेस – चतुरी नन्द
बीजेपी – सरला कोसरिया।
40 बसना
कांग्रेस – देवेन्द्र बहादुर सिंह
बीजेपी – संपत अग्रवाल ।

41 खल्लारी
कांग्रेस – द्वारिकाधीश यादव
बीजेपी – अलका चंद्राकर ।

42 महासमुंद
कांग्रेस – डॉ.रश्मि चंद्राकर
बीजेपी – योगेश्वर राजू सिन्हा ।

बलौदाबाजार
43 बिलाईगढ़ (एससी)
कांग्रेस – कविता प्राण लहरे
बीजेपी – दिनेशलाल जागड़े।
44 कसडोल
कांग्रेस – संदीप साहू
बीजेपी – धनीराम धीवर ।
45 बलौदाबाजार
कांग्रेस – शैलेश त्रिवेदी
बीजेपी – टंकराम वर्मा।
46 भाटापारा
कांग्रेस – इंदर कुमार साव
बीजेपी – शिवरतन शर्मा।

रायपुर
47 धरसींवा
कांग्रेस – छाया वर्मा
बीजेपी – अनुज शर्मा ।

48 रायपुर शहर ग्रामीण
कांग्रेस – पंकज शर्मा
बीजेपी – मोतीलाल साहू ।

49 रायपुर शहर पश्चिम
कांग्रेस – विकास उपाध्याय
बीजेपी – राजेश मूणत ।

50 रायपुर शहर उत्तर
कांग्रेस – कुलदीप जुनेजा
बीजेपी – पुरंदर मिश्रा ।

51 रायपुर शहर दक्षिण
कांग्रेस – महंत राम सुंदर दास बीजेपी – बृजमोहन अग्रवाल ।

52 आरंग (एससी)
कांग्रेस – शिवकुमार डहरिया
बीजेपी – गुरु खुशवंत साहब।
53 अभनपुर
कांग्रेस – धनेन्द्र साहू
बीजेपी – इंद्रकुमार साहू।

गरियाबंद
54 राजिम
कांग्रेस – अमितेश शुक्ला
बीजेपी – रोहित साहू ।

55 बिंद्रावागढ़ (एसटी)
कांग्रेस – जनक लाल ध्रुव
बीजेपी – गोवर्धन राम मांझी।

धमतरी
56 सिहावा (ST)
कांग्रेस – अंबिका मरकाम
बीजेपी – श्रवण मरकाम।

57 कुरुद
कांग्रेस – तारिणी चंद्राकर
बीजेपी – अजय चंद्राकर ।

58 धमतरी
कांग्रेस – ओंकार साहू
बीजेपी – रंजना साहू ।

बालोद
59 संजारी-बालोद
कांग्रेस – संगीता सिन्हा
बीजेपी – राकेश यादव ।

60 डोंडी लोहारा (ST)
कांग्रेस – अनिला भेड़िया
बीजेपी – देवलाल हलवा ठाकुर।

61 गुंदरदेही
कांग्रेस – कुँवर सिंह निषाद
बीजेपी – वीरेंद्र साहू ।

दुर्ग
62 पाटन
कांग्रेस – भूपेश बघेल
बीजेपी – विजय बघेल।

63 दुर्ग ग्रामीण
कांग्रेस – ताम्रध्वज साहू
बीजेपी – ललित चंद्राकर ।
64 दुर्ग शहर
कांग्रेस – अरुण वोरा
बीजेपी – गजेंद्र यादव।

65 भिलाई नगर
कांग्रेस – देवेन्द्र यादव
बीजेपी – प्रेमप्रकाश पांडे।

66 वैशाली नगर
कांग्रेस – मुकेश चंद्राकर
बीजेपी – रिकेश सेन।

67 अहिवारा (एससी)
कांग्रेस – निर्मल कोसरे
बीजेपी – डोमन कोर्सेवाड़ा।

बेमेतरा
68 साजा
कांग्रेस – रविन्द्र चौबे
बीजेपी – ईश्वर साहू।

69 बेमेतरा
कांग्रेस – आशीष कुमार छाबड़ा बीजेपी – दीपेश साहू ।

70 नवागढ़ (एससी)
कांग्रेस – गुरु रूद्र कुमार
बीजेपी – दयालदास बघेल।

कबीरधाम
71 पंडरिया
कांग्रेस – नीलकंठ चंद्रवंशी
बीजेपी – भावना बोहरा।

72 कवर्धा
कांग्रेस – मोहम्मद अकबर
बीजेपी – विजय शर्मा
बीजेपी – राजनंदगांव।

73 खैरागढ़
कांग्रेस – यशोदा वर्मा
बीजेपी – विक्रांत सिंह ।

74 डोंगरगढ़ (एससी)
कांग्रेस – हर्षिता स्वामी बघेल बीजेपी – विनोद खांडेकर।

75 राजनंदगांव
कांग्रेस – गिरीश देवांगन
बीजेपी – रमन सिंह ।

76 डोंगरगांव
कांग्रेस – दलेश्वर साहू
बीजेपी – भरत वर्मा ।

77 खुज्जी
कांग्रेस – भोला राम साहू
बीजेपी – गीता घासी साहू।

78 मोहला-मानपुर (ST)
कांग्रेस – इंद्रशाह मंडावी
बीजेपी – संजीव साहा।

कांकेर
79 अंतागढ़ (एसटी)
कांग्रेस – रूप सिंह पोटाई
बीजेपी – विक्रम उसेंडी ।

80 भानुप्रतापपुर (ST)
कांग्रेस – सवित्री मंडावी
बीजेपी – गौतम उइके।

81 कांकेर (एसटी)
कांग्रेस – शंकर धुर्वे
बीजेपी – आशाराम नेताम।

कोंडागांव
82 केशकाल (एसटी)
कांग्रेस – संतराम नेताम
बीजेपी – नीलकंठ टेकाम।

83 कोंडागांव (एसटी)
कांग्रेस – मोहन मरकाम
बीजेपी – लता उसेंडी ।

नारायणपुर
84 नारायणपुर (एसटी)
कांग्रेस – चंदन कश्यप
बीजेपी – केदार नाथ कश्यप।

बस्तर
85 बस्तर (एसटी)
कांग्रेस – लखेश्वर बघेल
बीजेपी – मनीराम कश्यप।

86 जगदलपुर
कांग्रेस – जितिन जयसवाल
बीजेपी – किरण सिंह देव।

87 चित्रकोट (एसटी)
कांग्रेस – दीपक बैज
बीजेपी – विनायक गोयल ।

दंतेवाड़ा
88 दंतेवाड़ा (एसटी)
कांग्रेस – चविन्द्र महेंद्र कर्मा
बीजेपी – चेतराम आरामी।

बीजापुर
89 बीजापुर (एसटी)
कांग्रेस – विक्रम मंडावी
बीजेपी – महेश गागड़ा।

सुकमा
90 कोंटा (ST)
कांग्रेस – कवासी लखमा

बीजेपी – सोयम मुका ।

एग्जिट पोल :-

विभिन्न चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं।भाजपा 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से लगभग 39 से 45 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 45 से 51 सीटें हासिल कर सकती है। अन्य दलों को केवल 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना है। कांग्रेस को 45% से ज्यादा वोट शेयर मिल सकता है जबकि बीजेपी 43% वोट शेयर हासिल कर सकती है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *