इंदौर : वैक्सिनेशन अभियान के बीच कोरोना के आंकड़ों में अब खासी कमीं आ गई है। रोजाना एक से दो फीसदी नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, वहीं रिकवर होने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। मंगलवार को संक्रमित मामलों से 4 गुना मरीज रिकवर होकर घर पहुंचे।
38 नए संक्रमित मरीज मिले।
मंगलवार को 844 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर कुल 3224 सैम्पल टेस्ट किए गए। 3176 निगेटिव रहे। 38 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 10 रिपीट निकले। आज दिनाक तक कुल 743327 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें से 57135 पॉजिटिव पाए गए। 95 फीसदी से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं।
176 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
मंगलवार को 176 मरीज रिकवर होकर घर पहुंचे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 55021मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। 1193 मरीजों का उपचार चल रहा है।
1 और मरीज ने गंवाई जान।
कोरोना संक्रमण ने मंगलवार को एक और मरीज की जान ले ली। इसे मिलाकर अब तक कुल 921 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।