इंदौर : नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में आया है। पूछताछ में आरोपी ने आज़ाद नगर क्षेत्र की तीन नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है।
यहां हुई थी नकबजनी की घटनाएं।
पुलिस थाना आज़ाद नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25/10/24 को मयूर नगर गली नं 04 मे हुई नकबजनी, दिनांक 30/10/24 को स्कीम नंबर 94 नगर निगम जोन के पास आजाद नगर व दिनांक 13/11/24 को न्यू अभिषेक नगर उद्योग नगर के पास मुसाखेडी में हुई नकबजनी मे लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए थे, जिनकी रिपोर्ट पर थाना आजाद नगर पर अपराध क्र.761/24 धारा 331(3), 305 बीएनएस, अपराध क्र.782/24 धारा 331(3), 305, अपराध क्र.811/24 धारा 331(3),305 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
इन मामलों में सक्रियता से पड़ताल करते हुए आजाद नगर पुलिस ने आरोपी मनोज उर्फ काला चौहान उम्र 20 साल नि. आलोक नगर मुसाखेडी को धर – दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए मूसाखेडी क्षेत्र में उपरोक्त तीन नकबजनी की घटनाए कर लाखों का सोने चांदी का मश्रुका चोरी करना स्वीकार किया।उसने मश्रुका सिग्नेचर हाइट के सामने खाली प्लाट मे छुपाना बताया। आरोपी की निशानदेही पर मौके से तीनों वारदातों में चुराया गया लाखों का मश्रुका जब्त किया गया। आरोपी मनोज के एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।