इंदौर : माफिया विरोधी अभियान के तहत पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम मिलकर माफिया के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने में जुटे हैं। सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भारी पुलिस बल और निगमकर्मियों की फौज के साथ मरीमाता चौराहा पहुंचे। यहां बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित कुख्यात सपना बार के अवैध निर्माण को जेसीबी व बुलडोजर की मदद से धराशायी कर दिया गया।
नकली व जहरीली शराब कांड को लेकर आया था सुर्खियों में।
बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित सपना बार पिछले दिनों नकली व जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर चर्चा में आया था। यहां शराब पीने के बाद तबियत बिगड़ने से कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी। तभी से इस बार पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी, अंततः सोमवार को इस बार के अवैध हिस्से को जमीदोज कर दिया गया।अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के अतिक्रमण के विरुद्ध पुलिस प्रशासन का यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।