इंदौर : शहर के ऐसे कामकाजी नागरिक, जिन्हें दिन के समय वैक्सीनेशन कराना संभव नहीं है ऐसे कामकाजी नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के समस्त 19 जोनल कार्यालयों के साथ ही 56 दुकान पर रात्रि 10 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर खुले रखे जाएंगे, ताकि कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहे।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने जोन क्रमांक 10 साकेत नगर एवं जोन क्रमांक 11 नेहरू स्टेडियम पर कामकाजी नागरिकों की सुविधा के लिए रात्रि 10 बजे तक चलाए जा रहे टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण भी किया। निगम आयुक्त द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन कार्य में कोई दिक्कत ना आए इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने बताया कि कामकाजी नागरिकों को दिन में समय नहीं मिल पाता है जिससे वह वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे कामकाजी नागरिकों के लिए यह सुविधा प्रारम्भ गई है।यहां पर 5 से 10 मिनट में वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो रहा है। नागरिक समीपस्थ जोन पर जाकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर रात 10 बजे तक होगा टीकाकरण
Last Updated: November 12, 2021 " 04:07 pm"
Facebook Comments