इंदौर : पाकिस्तान स्थित सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब पर हाल ही में कट्टरपंथियों द्वारा किये गए हमले को लेकर पूरे देश(भारत) में आक्रोश जताया जा रहा है। इंदौर में भी सिख समाज ने ननकाना साहिब पर हमले के विरोध में सोमवार को रोष रैली निकाली। श्री गुरुसिंघ सभा के बैनर तले एमजी रोड गुरुद्वारे से संभागायुक्त कार्यालय तक निकाली गई इस रैली में हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी जताई। कई मुस्लिम महिलाएं भी रैली में शामिल हुई। इस दौरान हमले का विरोध करती तख्तियां हाथों में लिए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बोले सो निहाल, सतश्री अकाल की गूंज रह- रहकर सुनाई देती रही। संभागायुक्त कार्यालय पहुंचने के बाद श्री गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन के जरिये मांग की गई कि भारत सरकार ननकाना साहिब पर हमले का मामला पाकिस्तान सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाए और हमले के जिम्मेदार कट्टरपंथियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु दबाव बनाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हमले की ऐसी घटना दोबारा न हो। ज्ञापन देने के बाद रैली में शामिल सभी लोग शांति के साथ लौट गए।
ननकाना साहिब पर हमले से सिख समाज में छाया आक्रोश, रैली निकालकर सौपा ज्ञापन
Last Updated: January 6, 2020 " 03:32 pm"
Facebook Comments