इंदौर : नवरात्रि के पावन पर्व और महाष्टमी के मौके पर गुरुवार को इंदौर प्रेस क्लब स्थित मां सरस्वती के मंदिर में हवन – पूजन के साथ ही महाआरती की गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी और उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने मंदिर के पुजारी पं. धीरेंद्र राजौरिया की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन किया। पूजन और महाआरती में प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य विपिन नीमा, प्रवीण बरनाले, राहुल वावीकर, चंदू जैन, गिरधर नागर, मांगीलाल चौहान, राजेंद्र कोपरगांवकर, लोकेंद्र थनवार, धर्मेन्द्र शुक्ला, हेमन्त जैन, बालकृष्ण मुले, बालकृष्ण उपाध्याय, सतीश गौड़, सौरभ पवार, अर्पण जैन, प्रकाश तिवारी, श्याम काम्बले, चेतन मोहनवानी, मार्टिन पिंटो, नवीन मौर्य, दीपक जैन, लोकेंद्र चौहान सहित मीडिया के कई साथी उपस्थित थे। बाद में कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन भी कराया गया।
नवरात्रि की महाअष्टमी पर इंदौर प्रेस क्लब में किया गया हवन – पूजन
Last Updated: October 11, 2024 " 04:19 pm"
Facebook Comments