नाना महाराज संस्थान में दत्त जयंती महोत्सव का पालकी यात्रा के साथ समापन
Last Updated: December 28, 2023 " 08:09 pm"
इंदौर : संतश्री नाना महाराज तराणेकर संस्थान के बैनर तले मनाए जा रहे 11 दिवसीय श्री दत्त जयंती महोत्सव का समापन गुरुवार को पारंपरिक पालकी यात्रा के साथ हुआ। स्नेहलतागंज स्थित नाना महाराज संस्थान से भगवान दत्त की पालकी यात्रा निकली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः संस्थान पहुंचकर समाप्त हुई। इंदौर के साथ देशभर से आए नाना महाराज के अनुयायियों ने पालकी यात्रा में भाग लिया।दिगंबरा – दिगंबरा श्रीपाद बल्लभ दिगंबरा के नामस्मरण के साथ भजन, कीर्तन करते श्रद्धालु पालकी यात्रा में भगवान श्री दत्तात्रय की भक्ति का अलख जगा रहे थे।
नाना महाराज तराणेकर संस्थान के प्रमुख बाबासाहब तराणेकर ने बताया कि दत्त जयंती उत्सव मनाने की शुरुआत नाना महाराज ने सौ साल पहले उज्जैन जिले के तराना से की थी।1968 से यह उत्सव इंदौर में मनाया जा रहा है। 11 दिवसीय दत्त जयंती महोत्सव में भजन, पूजन, शास्त्रीय गायन और महाआरती सहित अन्य भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए गए।