निगमायुक्त ने किया अति खतरनाक भवनों का निरीक्षण, बारिश के पूर्व गिराने के दिए निर्देश
Last Updated: June 10, 2020 " 08:34 am"
इंदौर-निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार को शहर के मध्य क्षेत्र के जर्जर भवनों का निरीक्षण किया। नगर निगम की सूची में 25 जर्जर भवनों को अति खतरनाक घोषित किया है।भवनों के निरीक्षण के बाद आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि बारिश से पहले अति ख़तरनाक घोषित मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे। दूसरी ओर खतरनाक भवनों को लेकर नगर निगम को फूंक फूंक कर कदम रखने की जरूरत है। क्योंकि नगर निगम पर पहले भी खतरनाक भवन की आड़ में किरायेदारों से मकान खाली कराने जैसे आरोप लग चुके हैं। वर्षों से निगम पर ऐसे आरोप लगते आए हैं । कई स्थानों पर ऐसा हुआ भी है कि मकान मालिकों का किराएदारों से मकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन उन्होंने अपने मकान को खतरनाक घोषित करवा कर नगर निगम से गिरवा दिया था।
आपको बता दें कि नगर निगम की गैंग ने बीते दो दिनों में तीन अति खतरनाक भवनों को गिरा दिया है। ये कार्रवाई निरन्तर जारी है।