हाथों में भ्रष्टाचार विरोधी तख्तियां लेकर की जमकर नारेबाजी।
नेता प्रतिपक्ष को सदन से निष्कासित किए जाने पर सदन से किया बहिर्गमन ।
इंदौर : मंगलवार को नगर निगम परिषद के बजट सम्मेलन में बजट पेश होने के पहले जमकर हंगामा हुआ। निगम सभापति मुन्नालाल यादव ने इस पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चोकसे को चेतावनी दी। इसके बाद भी हंगामा और नारेबाजी जारी रही तो सभापति ने चिंटू चोकसे को सदन से निष्कासित कर दिया। इसके विरोध में सभी कांग्रेस पार्षद भी सदन से बहिर्गमन कर गए।
दरअसल, कांग्रेस के पार्षद भ्रष्टाचार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर सदन में पहुंच गए। बीजेपी पार्षदों ने इसपर ऐतराज जताया तो हंगामा होने लगा। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चोकसे की अगुवाई में सभी कांग्रेस पार्षद काले कपड़े पहनकर आए थे। इस बीच बीते दिनों में दिवंगत हुए गणमान्य लोगों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हुआ। जब नेता प्रतिपक्ष चिंटू चोकसे को बोलने का मौका दिया गया तो उन्होंने हाल ही में जेसीबी के anje से मासूम बालक की मौत का मुद्दा उठाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर दी। इस पर सत्तारूढ़ बीजेपी पार्षदों ने आपत्ति जताई तो हंगामा और नारेबाजी होने लगी। जैसे – तैसे हंगामा थमा और निगम सभापति ने बजट पेश करने के लिए महापौर भार्गव को आमंत्रित किया तो एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चोकसे और कांग्रेस पार्षद साथ में लाई तख्तियां हाथों में लेकर भ्रष्टाचार व घोटालों के आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। चेतावनी देने के बाद भी जब हंगामा एयर नारेबाजी जारी रही तो निगम सभापति ने चिंटू चोकसे को दिनभर के लिए सदन से निष्कासित कर दिया। इसके विरोध में तमाम कांग्रेसी पार्षद भी नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए। बाद में वियक्ष की गैर मौजूदगी में ही महापौर भार्गव ने वर्ष 2024 – 25 का बजट पेश किया।