भोपाल : प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने देवास के नेमावर में आदिवासी परिवार के जघन्य हत्याकांड पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश के माथे पर कलंक बताया है। सज्जन वर्मा ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपराधियों पर शिकंजा नहीं कस पा रहे हैं। प्रदेश के आदिवासियों को दबंगों द्वारा इसी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है और लगातार उनका शोषण हो रहा है। नेमावर में हुई घटना ने प्रदेश के माथे पर एक और कलंक लगा दिया है।
पीड़ित परिवार से मिले सज्जन वर्मा।
सज्जन वर्मा प्रदेश कांग्रेस की और से नेमावर में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, उन्होंने परिवारजनों से मिलकर उन्हें सान्त्वना दी और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। वर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पीड़ित परिजनों के साथ है। उनके हक के लिए, उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर तरह के संघर्ष के लिए तैयार है।
पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दे सरकार।
वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी दबंग अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें दण्डित किया जाए। वर्मा ने प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी हूंकार भरी उन्होंने स्पष्ट शब्दों में प्रदेश सरकार को आगाह किया कि सरकार दलितों और आदिवासियों की सुरक्षा तथा उनके सामाजिक सम्मान के लिए पुरजोर प्रयास करें। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके विशेष प्रयोजन सरकार को करना चाहिए।
बता दें कि प्रेम प्रसंग के मामले में युवती, उसकी दो बहनें, मां और भाई की हत्या कर आरोपी पक्ष ने शव गड्ढा खोदकर दफन कर दिए थे। करीब दो माह बाद इसका खुलासा होने पर पुलिस ने खुदाई करवाकर गड्ढे से कंकाल बरामद किए। अभीतक 7 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।