इंदौर : भारत रत्न,आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पिपलिया पाला चौराहा पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस जनों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि देश में संचार क्रांति लाने का श्रेय स्व राजीव गांधी की देन है,उन्होंने 18 साल के युवाओं को मताधिकार दिया,पंचायती राज उनकी ही देन है, उनके बताए हुए मार्ग पर हमें चलना है।
राजीव गांधी प्रतिमा स्थल को संवारेंगे पटवारी।
इस अवसर पर जीतु पटवारी ने राजीव गाँधी के प्रतिमा स्थल को अपने निजी प्रयास से 1करोड़ 40 रु लगाकर इंदौर का सबसे आकर्षक और खूबसूरत स्थल बनाने की बात कही।
विधायक संजय शुक्ला और जिला काँग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने भी राजीव गाँधी को याद किया।
इस अवसर पर देवेंद्र यादव,राकेश यादव,किरण जिरेती, संजय बाकलीवाल, राय मुनि भगत,शैलेश गर्ग,नितेश पटेल,मनीष मिंडा, इम्तियाज बेलिम,सत्यनारायण सलवड़िया, चंदू मामा, सादिक़ खान,राधे बोरासी,वीरू झांझोट, प्रवीण पाटनी, दिलीप सुरागे,सुशीला यादव,कमल नागर,सन्नी राजपाल,गिरीश चितले,नितेश भारद्वाज,राजेश यादव,हिमांशु यादव,यतीन्द्र वर्मा,विपिन गंगवाल, विजय कदम,घनश्याम जोशी,राजेश सौलंकी, श्याम यादव,रानू मलोरिया, सुनील पाल,धर्मेन्द्र गेंदर,अशोक नालियां,विकाश जोशी,बादशाह मिमरोट, राम पाल,सुभाष सोलंकी एवं जौहर मानपुरवाला सहित अनेक काँग्रेस जन उपस्थित थे।