पत्नी का गैंगरेप करवाने वाले दरिंदे की ऐशगाह पर चला बुलडोजर

  
Last Updated:  January 17, 2022 " 09:35 pm"

इंदौर : दूसरी पत्नी का नौकर व दोस्तों से गैंगरेप करवाने वाले शैतान बिल्डर राजेश विश्वकर्मा की अय्याशी के ठिकाने को जिला व पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में जमींदोज कर दिया गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस दरिंदे के मांगलिया स्थित फार्महाउस को तोड़ने का आदेश दिया था। उधर आरोपी राजेश विश्वकर्मा को 31 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जेसीबी व बुलडोजर की मदद से तोड़ी गई ऐशगाह।

सोमवार दोपहर एसडीएम रविश श्रीवास्तव और एसडीओपी पंकज दीक्षित की मौजूदगी में निगम के अमले ने जेसीबी और बुलडोजर के जरिए फार्म हाउस को कुछ ही समय में धराशायी कर दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। कार्रवाई के पूर्व अंदर रखा सामान बाहर निकाल लिया गया था।

अय्याशी का अड्डा बना रखा था फार्म हाउस।

बताया जाता है कि पत्नी का गैंगरेप करवाने वाले शैतान राजेश विश्वकर्मा ने तोड़े गए फार्म हाउस को अपनी ऐशगाह बना रखा था। यहां वह न्यूड पार्टियां करता था।फार्म हाउस की तलाशी में पुलिस को महंगी शराब सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिली है। पुश्तैनी जमीन बेचकर मिले पैसों को वह अय्याशी में उड़ा रहा था।उंसका परिवार भी उसकी हरकतों से परेशान रहता था।

पत्नी को करता था प्रताड़ित।

पत्नी को नौकर व दोस्तों की हवस मिटाने के लिए मजबूर करने वाला यह नराधम पत्नी के इनकार के इनकार करने पर उसे बुरीतरह प्रताड़ित करता था। उसके प्राइवेट पार्ट को जलती सिगरेट से दाग देता था। आरोपी की क्रूरता जब हद से ज्यादा बढ़ गई तो पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद दरिंदे राजेश विश्वकर्मा की करतूतों का खुलासा हो गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *