पश्चिमी रिंग रोड के अधिकांश हिस्से का आईडीए करेगा निर्माण

  
Last Updated:  February 5, 2023 " 12:49 pm"

रोड निर्माण पर 5 हजार करोड़ की आएगी लागत।

इंदौर : विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने एमपीआईडीसी एवं एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पश्चिम रिंग रोड आरडब्लू 4 के संबंध में आयोजित एक बैठक में शिरकत की। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, एमपीआईडीसी के महाप्रबंधक मनीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार एवं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष असाटी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि आरडब्ल्यू फोर पश्चिम रिंग रिंग रोड की लंबाई का लगभग 42.5 किलोमीटर का भाग इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना घोषित कर बनाया जाना है, जिसके तहत लगभग 2200 हेक्टेयर भूमि शामिल होगी। इस योजना की अनुमानित लागत 5500 करोड़ रुपए होगी। इंदौर – देवास मार्ग में शिप्रा के पास से यह मार्ग इंदौर – धार रोड पर माचल तक निर्मित होगा। पहले मार्ग चार लेन का बनाया जाएगा लेकिन इसे 8 लेन में विस्तारित किए जाने का प्रावधान रखा गया है, मार्ग के दोनों और मध्य बिंदु से ढाई सौ मीटर दोनों और की भूमि इस योजना में सम्मिलित होगी। चावड़ा ने बताया कि इस मार्ग के बन जाने से एक और जहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे वही विस्तारित क्षेत्रफल में उद्योगों का विकास होगा साथ ही रोजगार की समस्या का निदान भी हो सकेगा। चावड़ा ने बताया कि इस मार्ग एवं योजना के संबंध में जो भी तकनीकि या विधिक बाधाएं होंगी उन्हें शीघ्र दूर कर इसका निर्माण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने कहा कि योजना का एलाइनमेंट इस प्रकार निश्चित किए जाना चाहिए ताकि किसानों की निजी जमीन का समावेश कम से कम होकर अधिक से अधिक शासकीय भूमि का मार्ग निर्माण में उपयोग हो। किसानों की जो भूमि योजना निर्माण या सड़क निर्माण हेतु ली जाएगी वह भी किसानों की सहमति से ही प्राप्त की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *