भोपाल : कोरोना संक्रमित होने के बाद निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराए गए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह की तबियत फिलहाल ठीक है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए पीड़ितों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रणाम भी किया।
पीएम मोदी ने पूछी कुशलक्षेम..
पीएम मोदी ने फोन पर सीएम शिवराज से चर्चा की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।पीएम मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। सीएम ने कुशलक्षेम पूछने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। शिवराज ने अस्पताल के कमरे में ही टीवी पर पीएम की ‘मन की बात’भी सुनी।
पत्नी और बेटों की रिपोर्ट आई निगेटिव।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मंत्री भदौरिया से मिला संक्रमण..?
आशंका जताई जा रही है कि सीएम शिवराज, कैबिनेट मंत्री भदौरिया के कारण कोरोना संक्रमित हुए। लखनऊ प्रवास के दौरान भदौरिया उनके बगल में बैठे थे। भदौरिया पहले संक्रमित हुए। बाद में सीएम शिवराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मंत्रियों के होम क्वारनटाइन होने का सिलसिला जारी।
हाल ही में सीएम शिवराज से मिले मन्त्रिमण्डल के सदस्य खुद को होम क्वारनटाइन कर रहे हैं। दो- तीन दिन पूर्व ही सीएम शिवराज से मिलकर लौटी मंत्री उषा ठाकुर ने भी खुद को होम क्वारनटाइन कर लिया है। विधायक मालिनी गौड़ भी सीएम शिवराज से मिली थीं। उन्होंने खुद को क्वारनटाइन किया हुआ है। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।