नई दिल्ली : 23 जून को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में वार्षिक रथ यात्रा आयोजित किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
महामारी के समय ऐसे आयोजन नहीं हो सकते।
मुख्य न्यायाधीश श्री बोबड़े ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि “अगर हम इसकी इजाजत देते हैं तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे।महामारी के समय ऐसे आयोजन नहीं हो सकते हैं। लोगों के स्वास्थ्य के लिए आदेश ज़रूरी है।”
23 जून को निकलनी थी यात्रा।
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा 23 जून को होनी थी। 10 से 12 लाख लोग प्रतिवर्ष इस यात्रा में शामिल होते हैं। हर साल यहां करीब 10 दिन कार्यक्रम चलता है।
Facebook Comments