श्रीनगर: पुलवामा हमले के मास्टर माइंड गाजी रशीद और एक अन्य आतंकी कामरान को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी जैश के कमांडर बताए गए हैं।
पुलवामा हमले के बाद से ही सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में अभियान छेड़े हुए थे। इस बीच खूफिया इनपुट्स के आधार पर सुरक्षा बलों ने आतंकियों के उस ठिकाने की घेराबंदी कर दी, जहां उनके छुपे होने की सूचना थी। सुरक्षा बलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने उस इमारत को ही उड़ा दिया जहां आतंकी छुपे हुए थे। बाद में उनकी पहचान जैश के कमांडर गाजी रशीद और कामरान के रूप में हुई। दोनों आतंकी पुलवामा हमले के बाद मौके से भाग निकले थे।
जैश सरगना अजहर मसूद का करीबी था गाजी।
पुलवामा हमले का मास्टर माइंड गाजी रशीद जैश के सरगना अजहर मसूद का करीबी था। उसने युद्ध तकनीक और बम धमाकों की ट्रेनिंग तालिबान से ली थी। ये भी बताया जा रहा है कि बीते दिसंबर में ही सीमा पार कर वह कश्मीर में घुसा था।
मेजर सहित 4 जवान भी शहीद।
आतंकियों के साथ करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर सहित 4 जवान भी शहीद हो गए। उनके नाम मेजर डीएस ढोण्डियाल, हवलदार शिवराम, सिपाही अजयकुमार और हरी सिंह बताए गए हैं।
सुरक्षा बलों को इलाके में और भी आतंकियों के छुपे होने की सूचना है। उनकी तलाशी में अभियान जारी रखा गया है।