इंदौर : ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 02 तस्कर, क्राइम ब्राँच इंदौर व थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से लगभग 18 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख 80 हजार रुपए), 02 मोबाइल, 01 बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
मुखबिर सुचना पर ओरिएंटल कॉलेज के गेट के पास सांवेर रोड पर घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम (1).हेमंत उर्फ लक्की सिंह बुंदेला निवासी बाणगंगा इंदौर और (2). नैंसी उर्फ डॉन यादव निवासी बाणगंगा इंदौर होना बताए। आरोपियों ने इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी मादक पदार्थों की तस्करी करना स्वीकार किया है।
क्राइम ब्रांच इंदौर की सूचना पर दोनों आदतन आरोपियों को वर्ष 2022 में भी अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) के साथ पकड़ा गया था। आदतन आरोपी हेमंत के विरुद्ध पूर्वे में मारपीट संबंधी अपराध भी पंजीबद्ध है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा इन्दौर पर अपराध धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।