इंदौर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत देश के शहरों के प्रथम और द्वितीय तिमाही के परिणाम स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जारी किए गए हैं। इन परिणामों के तहत इंदौर ने दोनों तिमाही में देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार प्रथम तिमाही और दूसरी तिमाही दोनों में देश के अन्य शहरों को पछाड़कर इंदौर ने एक बार फिर प्रथम स्थान हासिल किया है। इंदौर शहर में हाल ही में ओडीएफ प्लस प्लस और वाटर प्लस का भी सर्वे हुआ है। जिसका परिणाम आना बाकी है दो तिमाही परिणाम के आधार पर उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। आने वाली 2 जनवरी से 4 जनवरी के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भी इंदौर पहुंचने वाली है। आपको बता दें कि इंदौर लगातार तीन वर्षों से स्वच्छता सर्वे में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। दो तिमाही के परिणामों को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि इंदौर चौथी बार भी नंबर वन का तमगा हासिल करेगा।
प्रथम और द्वितीय तिमाही के स्वच्छता सर्वे में इंदौर ने फिर मारी बाजी
Last Updated: December 31, 2019 " 02:10 pm"
Facebook Comments