भोपाल : सीएम शिवराज सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि प्रदेश में लॉक डाउन लगाने संबंधी कोई भी प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित नहीं है। न ही ऐसी कोई प्लानिंग की गई है। स्थानीय स्तर पर हालात देखकर आपदा प्रबंधन समूह इस बारे में फैसला करता है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें निराधार हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि वे सावधानी बरतें, चेहरे पर मास्क लगाएं, हाथ साबुन से धोते रहें और जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले।
16 जुलाई से लॉक डाउन की चल रही थी अफवाह।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन किए जाने की अफवाह तेजी से वायरल हो रही थी। इससे आम लोगों में भी दहशत का माहौल बन रहा था। इसके बाद शासन स्तर पर अफवाह का खंडन किया गया।