पणजी: मनोहर पर्रिकर के शिष्य प्रमोद सावंत गोवा के नए सीएम बन गए हैं। उन्हें देर रात राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सीएम पद की शपथ दिलाई। सीएम सावंत के साथ 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली। गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से एक- एक डेप्युटी सीएम बनाया गया है।
दिनभर चला मंथन का दौर।
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद अपनी सरकार बनाए रखने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। 14 विधायकों वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करने से सियासती दांव- पेंच में तेजी आ गई। इसके चलते नितिन गडकरी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फारवर्ड पार्टी के नेताओं के साथ लगातार चर्चा करते रहे। आखिर दिनभर की मशक्कत रंग लाई और दोनों सहयोगी दलों के एक- एक डेप्युटी सीएम बनाए जाने पर सहमति बन गई। दोनों पार्टीयों के समर्थन का पत्र राज्यपाल के पास पहुंचने के बाद सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत को सीएम बनाने का फैसला ले लिया था। सारी जमावट होने के बाद देर रात प्रमोद सावंत की अगुवाई में नई सरकार गोवा में अस्तित्व में आ गई।
आपको बता दें कि गोवा विधानसभा में बीजेपी के 12, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फारवर्ड पार्टी के 3-3 विधायक हैं। 3 निर्दलीय भी सरकार को समर्थन दे रहे हैं। विपक्षी दल कांग्रेस के 14 और एनसीपी का 1 विधायक है। 4 सीटें अभी खाली हैं जिनपर उपचुनाव होना है।