प्रवासी मेहमानों को ठहराने के इच्छुक मेजबानों के घर जाकर लेंगे व्यवस्थाओं का जायजा

  
Last Updated:  December 16, 2022 " 10:55 pm"

इंदौर : इंदौर टेनिस क्लब (ITC) में प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की अध्यक्षता में इंदौर विकास प्राधिकरण की अनुपम पहल #पधारोम्हारेघर से जुड़े मेजबानों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पद्मश्री से सम्मानित, सुप्रसिद्ध कॉमेंटेटर, लेखक सुशील दोषी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रशासनिक अधिकारी अभय बेडेकर, प्राधिकरण सीईओ रामप्रकाश अहिरवार एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारी व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाले प्रवासी अतिथियों को अपने घर ठहरने का विचार रखने वाले मेजबानों को आतिथ्य से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियां प्रदान करना एवं उनके मन में उठ रहे सवालों का समाधान करना था।

हमारी व्यवस्थाओं से अतिथि सहज महसूस करें।

बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने एक बार फिर सभी को इस बात से अवगत कराया कि आने वाले मेहमान हमारे अपने हैं, ऐसे में उनका स्वागत हमें अपने परिवार के सदस्य की तरह ही करना हैं लेकिन आतिथ्य करते समय हमें इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि हमारे द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से अतिथि सहज महसूस करे। किसी भी प्रकार का अतिरेक न हो और वे अच्छे भाव को लेकर यहां से जाएं।

प्रस्तावित घरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा।

चावड़ा ने कहा कि प्रशासन ने अतिथियों को घर पर ठहराने के लिए दिए गए नवाचार को स्वीकार कर लिया है, यह हमारे लिए गर्व की बात हैं। हालांकि प्रशासन आस्वस्त होना चाहता हैं कि चयनित घर पूर्ण सुविधओं से युक्त है या नहीं। ऐसे में यह हम सभी का दायित्व है कि चयनित घरों का दौरा किया जाए। हम इसके लिए 20-20 लोगों का एक ग्रुप निर्मित करेंगे। हर ग्रुप में एक वॉलेंटियर होगा, जो आगे जुड़ने वाले परिवार के सदस्यों से बात करेगा। हम भी हर हर घर को देखने के लिए जाएंगे, साथ ही साथ सरकार के अधिकारी भी हर चयनित घर पर व्यवस्था को देखने के लिए जाएंगे। जो भी परिवर्तन चयनित घर के लिए आवश्यक होगा, उन्हें जानकारी दी जाएगी। मेजबानों को इस बात का विशेष ध्यान रखना हैं कि बताए गए परिवर्नत उनके द्वारा स्वीकार किए जाएं। हम अपनी इस पहल के माध्यम से यही बात बताना चाहते हैं कि हमारा मुख्य उद्देश्य आने वाले प्रवासियों को घर जैसा माहौल प्रदान करना हैं। प्राधिकरण अध्यक्ष ने बताया कि विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर सभी मेजबानों से जुडी जानकारी भी अपटेड कर दी जाएगी। आने वाले अतिथियों की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि अतिथी और मेजबान का परिचय पहले से ही करा दिया जाए, ताकि एक दूसरे को समझने में किसी को भी परेशानी न हो।

पधारो म्हारे घर को लेकर हुई बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर पी अहिरवार ने भी अध्यक्ष की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम् की मंशा को इस पहल के माध्यम से आत्मसात करना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन चाहता हैं कि चयनित घर का वेरिफिकेशन किया जाए। ऐसे में हमें इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाने का प्रयास करना हैं।

वहीँ प्रशासनिक अधिकारी अभय बेडेकर ने कहा कि हम आने वाले मेहमानों के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते है, ऐसे में हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना है जिससे हमारे देश की छवि धूमिल हो, या फिर हमारे अतिथि स्वाभिमान को ठेस पहुंचें।

बैठक के अंत में प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि यह हमारी मेजबानों के साथ दूसरी बैठक हैं। हम आने वाले समय में इसी तरह की बैठक निरंतर करते रहेंगे और आतिथ्य से जुड़े मेजबानों के सुझाव पर भी विचार कर उन्हें जोड़ने की पहल करते रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *