इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले लगातार 9 सौ के ऊपर मिल रहे हैं।। ये आंकड़े चिंता का विषय जरूर हैं पर इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जितने ज्यादा सैम्पलों की टेस्टिंग होगी, संक्रमित मामले भी बढ़ेंगे पर उनका अनुपात क्या है, ये देखने वाली बात है। बीते तीन- चार दिनों से ग्रोथ रेट 15 फ़ीसदी के आसपास ठहर गया है। शनिवार के बाद रविवार को भी संक्रमित मामले 14 फ़ीसदी से कुछ ज्यादा पर 15 फ़ीसदी से कम रहे। इससे पता चलता है कि संक्रमित मामले भले ही बढ़े हुए दिख रहे हों पर कोरोना की ग्रोथ रेट में अब एक ठहराव आ गया है। हालांकि मौत के आंकड़े जरूर डराने वाले हैं। रविवार को 6 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से होने वाली मौतों की तादाद एक हजार को पार कर गई है।
923 नए संक्रमित मिले।
रविवार 11 अप्रैल को 3298 आरटी पीसीआर व 2560 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 6476 सैम्पलों की जांच की गई। 5257 निगेटिव पाए गए। 923 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक की बात करें तो अबतक कुल 993307 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। इनमें से 79434 पॉजिटिव पाए गए हैं।
613 किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 613 मरीज कोरोना से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 70512 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। 7914 का उपचार फ़िलहाल चाल रहा है।
6 मरीजों की मौत।
रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1005 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।