इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ दो सिकलीगरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से देशी पिस्टल, कट्टे और सैकड़ों जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरुप्रसाद पाराशर ने पत्रकार वार्ता के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर तेजपुर गड़बड़ी पुलिया के पास से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम (1). सिकलीगर गुरुदास पिता बिल्लौर सिंह भाटिया निवासी–अंजड जिला बड़वानी होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस मिले।
थाना अपराध शाखा में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी गुरुदास ने बताया कि पिता आरोपी (2) बिल्लौर सिंह पिता लक्ष्मण निवासी–अंजड जिला बड़वानी के साथ मिलकर वह बड़वानी जिले के लूनसरा गांव में अवैध रूप से फायर आर्म्स एवं कारतूस बनाता था। इन अवैध हथियारों की प्रदेश के विभिन्न जिलों में तस्करी की जाती थी।
25 देशी पिस्टल व कट्टे और 455 जिंदा कारतूस बरामद।
उपायुक्त निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 25 अवैध फायर आर्म्स (17 पिस्टल एवं 08 देशी कट्टे) और 455 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।