देवास : प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर देवास शहर व जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में लगातार बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती मूल्यवृद्धि, किसानों पर थोपे गए तीन कृषि कानून, कोरोना संक्रमण के दौरान मृत व्यक्तियों को मुआवजा, बढ़ती बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरना- प्रदर्शन किया गया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मंडूक पुष्कर पर पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा की विशेष उपस्थिति में यह धरना- प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमारा नैतिक दायित्व है कि हम जागे और आम जनता को भी जगाए । सब जानते हैं कि लगातार महंगाई बढ़ती चली जा रही है पेट्रोल,डीजल, गैस के दाम ,रोजमर्रा के काम आने वाली खाने पीने की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हमेशा युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ सपने ही दिखा रहे हैं लेकिन रोजगार नहीं दे पा रहे हैं। किसान पिछले 10 ,11 माह से आंदोलन कर रहा है लेकिन उसकी बात को नहीं सुना जा रहा है। बड़ी आराजक स्थिति बनीं हुई है। महंगाई पर सरकार का नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया है। देश उद्योगपतियों के हाथ में धीरे-धीरे जा रहा है, जो अच्छे संकेत नहीं हैं । सज्जन वर्मा ने कहा कि विधायक गायत्री राजे पवार मेरे द्वारा लाई गई योजनाओ को अपना बता रही हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं, वे प्रमाणित कर दे की योजनाएं वे लाई हैं। वर्मा ने कहा कि अब समय आ चुका है, चुनाव चाहे 2023 का हो या 24का हमें हर हाल में जीतना है । सज्जन वर्मा ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण भी किया । धरने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय सिंह ठाकुर, ओम पटेल, रेखा वर्मा, शौकत हुसैन, भगवान सिंह चावड़ा, राजवीर सिंह बघेल, तवर सिंह चौहान, सूरज सिंह चावड़ा, नजर शेख, नरेंद्र यादव, अनिल गोस्वामी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, विक्रम मुकाती, विश्वजीत सिंह, चौहान, भारत सिंह एनाबाद, इम्तियाज सिद्दीकी सहित आदि वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार ब्लॉक अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने माना।। धरना- प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, सूरज सिंह ठाकुर, शिवा चौधरी, अजीत भल्ला, विक्रम पटेल, गोपाल कृष्ण व्यास, जितेंद्र सिंह मोंटू,एजाज शेख, ज्ञान सिंह दरबार, संतोष मोदी, जाकर उल्ला शेख, कालू बॉस, प्यारे मियां पठान, शबाना सुहेल, साधना प्रजापति, रश्मि मिश्रा, रोहित शर्मा, इम्तियाज़ शेख़ भल्लू, दिग्विजय सिंह झाला, हर्ष प्रताप सिंह गौड़, मलखान सिंह देवड़ा, शाहिद मोदी, सुनील शुक्ला, सतीश पुजारी, अकरम शेख, तृप्ति सुजीत सांगते, धर्मेंद्र पटेल, राहुल पवार, प्रमोद सुमन, कुद्दुस शेख, सलीम पठान, प्रहलाद गुरुजी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
बढती महंगाई सहित जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर देवास कांग्रेस का धरना- प्रदर्शन
Last Updated: September 28, 2021 " 05:49 am"
Facebook Comments