पब और नाइट कल्चर पर लगाम कसने की मांग की।
इंदौर : पब और नाइट कल्चर के चलते दूषित हो रहे इंदौर के सांस्कृतिक वातावरण के खिलाफ शहर के प्रबुद्धजन आवाज उठाने लगे हैं। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बाद सामाजिक संस्था अभ्यास मंडल ने भी इंदौर में बढ़ रही अपसंस्कृति को रोकने की पहल की है। इसी कड़ी में आहूत की गई बैठक में उठे समवेत स्वरों के आधार पर अभ्यास मंडल का प्रतिनिधि मंडल, अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर जैसे शालीन और सुसंस्कृत शहर में नशे के बढ़ते चलन और अपसंस्कृति पर चिंता जताते हुए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ओ पी श्रीवास्तव ने एक्साइज एक्ट में परिवर्तन का सुझाव दिया। ग्रीष्मा त्रिवेदी ने वाहनों की स्पीड पर लगाम कसने पर जोर दिया। स्निग्धा मौर्य ने मोहल्ला कमेटी को थाने के साथ जोड़ने का सुझाव दिया ,कुणाल भंवर ने रात में महिला पुलिस बल तैनात करने, सुनील साहू ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही।
पुलिस कारगर कदम उठाएगी, जनता सहयोग करें।
पुलिस कमिशनर मिश्र ने सभी बातों को गंभीरता से सुना , विभिन्न समाचार पत्र में बैठक की जो जानकारी छपी उसको पढ़ा और आश्वस्त किया कि शहर की संस्कृति को बचाने में पुलिस अपना काम करेगी। जनता भी उसमें सहयोग करें।
इस अवसर पर पूर्व एडीजीपी मदन राणे, ओपी श्रीवास्तव,शफी शेख, शिवाजी मोहिते, कुणाल भंवर,सुनील साहू,ग्रीष्मा त्रिवेदी, स्निग्धा मौर्य ,आदि युवा साथी भी उपस्थित थे।