राष्ट्रपति के नाम संभागायुक्त को सौपा ज्ञापन।
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
इन्दौर : प्रबुद्ध नागरिक मंच के तत्वावधान में शहर के लगभग डेढ़ सौ से अधिक गणमान्य नागरिकों की गोष्ठी गांधी हाल सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान बांग्लादेश के हिन्दुओ पर किए जा रहे अत्याचार की उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों ने एक स्वर में घोर निंदा की। उपस्थित जनों में शहर के प्रख्यात शिक्षाविद,उद्योगपति,डाॅक्टर, इन्जीनियर, सीए, खिलाड़ी, कलाकार,व्यवसायी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गोष्ठी में बोलते हुए पूर्व न्यायमूर्ति वीएस कोकजे ने कहा कि बांग्लादेश की भूमि चैतन्य महाप्रभु की भूमि है। भक्ति रस की गंगा वहां से बही थी। इस्लाम के आने के पहले बांग्लादेश कृष्ण भक्ति का बड़ा केंद्र था। वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए हमारे देश सभी लोगों को इसके बारे में जाग्रत करने की जरुरत है। बांग्लादेश की घटनाओं से हमारे देश में कोई प्रभाव नहीं पड़ता, यह सोचना गलत है।भारत का मुस्लिम समाज बांग्लादेश की घटनाओं पर मौन है। हमारे यहां भी बढ़ती कट्टरपंथी इस्लामिक सोच सभी के लिए अत्यंत चिंता का विषय है।
बांग्लादेश के वर्तमान परिदृश्य तथा अपनी भूमिका को लेकर प्रबुद्ध समाज मंच द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रभावी प्रस्तुति भी दी गयी।
गोष्ठी के बाद सभी उपस्थित प्रबुद्धजन रैली के रुप में संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे और संभागायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर पद्मश्री सुशील दोषी,पुनीता नेहरू,मुक्तेश्वर सिंह,गुरमीत नारंग,डाक्टर संजय धानुका, डाक्टर राकेश शिवहरे,दिनेश पाटीदार,माया व्होरा आदि उपस्थित रहे।