इंदौर : दोपहिया वाहन चुराने वाली शातिर चोरों की बाग टाण्डा की गैंग को थाना भँवरकुआं व नगरीय जोन-4 की पुलिस टीम ने गिरफ्त में लिया है। वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों से इन्दौर शहर व देहात से चोरी किए गए ढाई दर्जन दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।
गिरोह के पकडे गए बदमाशों के नाम 1- विजय सिंह पिता जाम सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपरी तहसील कुक्षी जिला धार,
2- सुरेश मण्डलोई पिता रतन सिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुरजेता तहसील कुक्षी जिला धार, 3- संजय मीणा पिता हिंदू मीणा उम्र 19 साल जाति भील निवासी नहाबेल तहसील कुक्षी जिला धार और 4- दिनेश जमरा पिता मडिया जमरा उम्र 19 साल जाति भिलाला निवासी 19 साल निवासी ग्राम पिपरी तहसील कुक्षी थाना बाग जिला धार होना बताए गए।
पकडे गये आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं अन्य स्थानों से 30 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया, जिन्हें उनकी निशानदेही पर जब्त किया गया। पकड़े गए बदमाशों से गिरोह के अन्य सदस्यों और की गई वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।