बारिश के पूर्व कान्ह नदी की सफाई, शुद्धिकरण के मंत्री विजयवर्गीय ने दिए निर्देश
Last Updated: June 5, 2024 " 03:18 pm"
इंदौर : लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते ही नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मिशन मोड में लौट आए हैं। नतीजों के अगले ही दिन बुधवार को उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। वे सुबह शहर के दौरे पर निकले। कान्ह नदी का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा, बारिश से पहले कान्ह नदी शुद्धिकरण तथा संरक्षण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि पानी का बहाव बना रहे और बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित न हो।