देवास : शहर एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर चौक से पूर्व मंत्री, विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में रैली निकाली। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी और जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अशोक पटेल की उपस्थिति में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और महिला नेत्रियों ने रैली में शिरकत की। बिजली के बिलों को माफ करने और ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर निकाली गई ये रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई विद्युत वितरण कम्पनी के दफ्तर पहुंची। वहां नारेबाजी करते हुए जंगी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर सज्जन सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इन गरीब महिलाओं का चेहरा नहीं दिखता है। माता बहनें बढ़े बिजली के बिलों से परेशान हैं पर मुख्यमंत्री को सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है। शिवराज ने उनके बिल माफ कर दिए लेकिन गरीब लोगों के बिल माफ नहीं किए। कोरोना काल में सीएम शिवराज ने न इंजेक्शन दिए ना ऑक्सीजन, लेकिन लोगों को बड़े-बड़े बिजली के बिल जरूर दे दिए । वादा करने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बिजली के बिल माफ नहीं किए।
कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है।
सज्जन वर्मा ने कहा कि कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लड़ रही है। और लड़ती रहेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता ने तो हमारी सरकार बना दी थी लेकिन क्या करें, राजा महाराजा भी बिकने लगे।
आठ बार दाम बढ़ाए, एक बार घटा दें।
सज्जन वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह सरकार ने आठ बार बिजली के दाम बढ़ा दिए। अब एक बार तो बिजली के बिल माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अमोना रसूलपुर में विद्युत मंडल के कर्मचारी आएंगे और शिविर लगाएंगे वहां उपभोक्ता अपने बिलों को लेकर उनसे बात करें। ऐसे शिविर शहर की अन्य गरीब बस्तियों में भी लगाए जाएंगे।
शिवराज सरकार की गलत नीतियों से ओबीसी वर्ग आरक्षण से वंचित हुआ।
पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए कहा सज्जन वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह सरकार की गलत नीतियों के कारण ओबीसी वर्ग आरक्षण से वंचित है।
बाद में ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया, जिसका वाचन कार्यकारी अध्यक्ष एजाज शेख ने किया वहीं बिजली बिलों को माफ करने को लेकर जो ज्ञापन दिया गया, उसका वाचन कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह मोंटू ने किया। आभार कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कैलाश कुंडल, राजवीर सिंह बघेल, शौकत हुसैन, पंडित जयप्रकाश शास्त्री, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, प्रदीप चौधरी, कमल वास्कले, शिवा चौधरी, अंतर सिंह सोलंकी, विक्रम पटेल, चंदर सिंह मालवीय, मनीष चौधरी, जितेंद्र सिंह गौड़, ज्ञान सिंह दरबार, विक्रम मुकाती, तंवर सिंह चौहान, रमेश व्यास, दिग्विजय सिंह झाला, वंदना पांडे, शबाना सोहेल, रश्मि मिश्रा, बंटू गुर्जर, मनोज होलानी, जाकिर उल्ला, संतोष मोदी, पोप सिंह परिहार , पोपसिंह पवार ,अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा, इम्तियाज शेख भल्लू, विश्वजीत सिंह चौहान, राधा किशन सोलंकी, छगन मिस्त्री, भारत सिंह, दिनेश यादव, अशोक यादव, नरेंद्र यादव, दिनेश बैरागी, सादिक भाई, सूरज सिंह चावड़ा, रामेश्वर गुर्जर, संजय कहार, प्रहलाद मिस्त्री, आबिद खान, डॉ मुन्ना सरकार, भागीरथ पहलवान, उमेश झंवर, पंकज वर्मा, लक्की पंवार, भूपेंद्र सिंह बैस, सुजीत सांगते, रितेश शर्मा, राहुल पंवार, प्रमोद सुमन, वसीम हुसैन, सुनील शुक्ला, गुल्लू मंगानी, छोटू सिंह गुर्जर, जितेंद्र मालवीय सहित बड़ी संख्या में काग्रेस जन उपस्थित थे।