बीजेपी की डबल इंजन सरकार में चरम पर है भ्रष्टाचार : दिग्विजय सिंह

  
Last Updated:  January 26, 2025 " 06:48 pm"

इंदौर : इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि डबल इंजन की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है। सारा सिस्टम ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। मोदीजी के नेतृत्व में खूब खाओ और खूब खिलाओ का सिलसिला खूब फल फूल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने जैविक कपास घोटाला मामले में कोई कार्रवाई न कर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया। परिवहन विभाग के एक सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों से जब्त करोड़ों रुपए नकद व सोने – चांदी के जेवरातों का जिक्र करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को भी निशाने पर लिया। उनका कहना था कि कांग्रेस की सरकारों के रहते भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती थी लेकिन बीजेपी के राज में अफसरशाही और नेता मिलकर लूटखसोट में लगे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के शासन में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। एससीएसटी और ओबीसी वर्ग को उनके अधिकार नहीं मिल रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है। धर्म की आड़ में बीजेपी समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस जय बापू, जय भीम और जय संविधान अभियान के साथ मैदान में है और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *