इंदौर : भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष को पार्टी संगठन पर्व के रूप में मना रही है। इसी के तहत संगठन के विस्तार, सृदृढीकरण और डिजिटलाइजेशन के साथ प्रत्येक बूथ पर 11 % वोट शेयरिंग बढ़ाने के संकल्प को लेकर संगठन की महत्वाकांक्षी बूथ विस्तारक योजना गुरुवार 20 जनवरी से प्रारंभ होगी।
15 मंडलों को 129 शक्ति केंद्रों में किया विभाजित।
बीजेपी के इंदौर ग्रामीण जिला प्रभारी रघुनाथ सिंह भाटी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण के 15 मंडलों को 129 शक्ति केंद्रों में विभाजित किया गया है। 1 शक्ति केंद्र में औसतन 10 मतदान केंद्र शामिल हैं। इन शक्ति केंद्रों पर संगठन द्वारा तय किए गए नेता बूथ विस्तारक के रूप में जाएंगे और बूथों पर प्रवास कर रजिस्टर में बूथ पर रहने वाले मतदाताओं की जानकारी, सामाजिक रूप से प्रभावी व्यक्ति, संस्था, सामाजिक-धार्मिक-सांस्कृतिक संस्था, एनजीओ, विचार परिवार के कार्यकर्ताओं की जानकारी एकत्रित करेंगे।
10 दिनों तक 10- 10 घंटे काम करेंगे शक्ति केंद्र विस्तारक।
ग्रामीण जिला प्रभारी भाटी ने बताया कि इस योजना में भाजपा इंदौर ग्रामीण के 15 मंडलों के 934 बूथों के 129 शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र विस्तारकों के साथ 129 आई.टी. विस्तारक कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे, जो ‘संगठन एप्लिकेशन’ पर पूरी जानकारी अपलोड करेगे। शक्ति केंद्र विस्तारक 10 दिन 10 घण्टे अलग अलग बूथों पर प्रवास कर बूथ केंद्र की जानकारी एकत्रित करेंगे। उनके साथ रहने वाले आईटी संचालक कार्यकर्ता ‘संगठन एप्लिकेशन’ में डेटा अपलोड कर बूथ की जानकारी डिजिटलाइट करेगे।
वरिष्ठ नेता भी होंगे बूथ विस्तारक।
रघुनाथ सिंह भाटी ने बताया कि बूथ विस्तारक योजना में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रादेशिक नेता, जिले के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, पार्षद, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी जनप्रतिनिधि भी जुड़ेंगे। वे बूथों पर जाकर विस्तारक के रूप में जानकारी एकत्रित करेंगे।
भाजपा कार्यालय पर बनाया नियंत्रण कक्ष।
बूथ विस्तारक योजना के लिए भाजपा कार्यालय की प्रथम मंजिल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में नियंत्रक रहेंगे, जो इस पूरी योजना की देखरेख करेगे। भाजपा जिला महामंत्री कैलाश चौहान को नियंत्रक बनाया गया है। कार्यालय मंत्री डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिला सह कार्यालय मंत्री मुकेश जरिया कार्यालय पर रहकर योजना को लेकर विस्तारकों को बूथ पर आने वाली समस्याओं का निराकरण करेगे।