इंदौर : नगर निगम इंदौर और आठ नगर परिषदों के चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में इंदौर कोर कमेटी की बैठक चल रही है। नगरीय निकाय चुनाव में अपनाई जाने वाली रणनीति और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ,गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर ,प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी ,नगर प्रभारी तेज बहादुरसिंह चौहान, विधायक आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया ,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और सूरज केरो मौजूद हैं।