इंदौर : इंदौर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर बीजेपी लगातार सक्रिय रही। उसके नेता व कार्यकर्ताओं ने मतदान करने के साथ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने स्कीम नंबर 55 न्यू पलासिया स्थित जैन दिवाकर महाविद्यालय के बूथ पर परिवार सहित पहुंचकर मतदान किया और तमाम कार्यकर्ताओं को भी मतदान करने व करवाने के लिए प्रेरित किया।
बीजेपी जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) चिंटू वर्मा ने पत्नी सहित देपालपुर में बूथ नंबर 84 पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया।
इसके अलावा विधायक मालिनी गौड़, बीजेपी नेता सावन सोनकर, गोपीकृष्ण नेमा,निशांत खरे, टीनू जैन सहित अन्य नेताओं ने भी अपने – अपने बूथों पर जाकर वोटिंग की।
Facebook Comments