जय भवानी-जय शिवाजी के नारों से गूंज उठा सिनेमाघर।
छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है फिल्म छावा।
इंदौर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए मंगल सिटी मॉल स्थित आईनॉक्स में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया। फिल्म से पहले पार्टी के पितृ पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ फिल्म देखी।
फिल्म शुरू होने से पहले कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ “जय भवानी-जय शिवाजी” और “हर हर महादेव” के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया। जैसे ही फिल्म शुरू हुई, पूरे थिएटर में वीरता और राष्ट्रभक्ति का जज़्बा साफ झलकने लगा। फिल्म के दौरान भी कई बार “संभाजी महाराज की जय” के नारे गूंजे, जिससे सिनेमाघर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, सांसद शंकर ललवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, जीतू जिराती, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आकाश विजयवर्गीय, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, पूर्व महापौर श्रीमती उमा शशि शर्मा, सूरज केरो, जयपाल सिंह चावड़ा,डॉ निशांत खरे, मुन्नालाल यादव, हरिनारायण यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
“संभाजी महाराज का बलिदान हमें प्रेरणा देता है”
फिल्म देखने के बाद कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “संभाजी महाराज का जीवन केवल वीरता की कहानी नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा आदर्श है जो हमें अपने धर्म, स्वराज और मातृभूमि के लिए बलिदान देने की प्रेरणा देता है। मुगलों की क्रूर यातनाओं के बावजूद उन्होंने अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा दिखाई। हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करना चाहिए।”
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने युवा पीढ़ी से की फिल्म देखने की अपील।
बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा, “‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि प्रेरणादायक गाथा है, जो हमें हमारी गौरवशाली संस्कृति और इतिहास से जोड़ती है। यह फिल्म खासतौर पर युवा पीढ़ी को देखनी चाहिए ताकि वे संभाजी महाराज के संघर्ष और बलिदान को समझें और अपने संस्कार व संस्कृति से जुड़ें।”
फिल्म ‘छावा’ – वीरता, बलिदान और धर्म के प्रति अटूट निष्ठा की गाथा।
‘छावा’ फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने हिंदवी स्वराज और धर्म की रक्षा के लिए मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया। मुगलों द्वारा अमानवीय यातनाएं देने के बावजूद उन्होंने झुकने से इनकार कर दिया और धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। फिल्म में उनके साहस, बलिदान और अडिग संकल्प को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है।