इंदौर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस मौके पर सांसद लालवानी ने डॉक्टर्स का सम्मान किया।
गुरुवार सुबह आनंद बाजार में सुलभ पैथालॉजी लेब पर पहुचकर सांसद शंकर लालवानी ने डॉ.शीतल जैन का शॉल श्रीफल ओढ़ाकर सम्मान किया।
डॉ. जैन ने की सच्ची मानव सेवा।
सांसद लालवानी ने इस मौके पर डॉक्टर शीतल जैन को भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की ओर से बधाई देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन मरीजों को निःशुल्क परामर्श देने के साथ ही मध्यमवर्गीय व ग़रीब मरीजों की रियायती व निशुल्क जांच भी करते हैं। यही सच्ची मानवसेवा है।
सम्मान समारोह में भाजपा नेता शैलेन्द्र महाजन, अरविंद उपाध्याय, अनीश खान,महेश जोशी,अखिलेश शर्मा,शैलेन्द्र मोदी,मनीष सोनकर,सुशील जैन,राम सोनी,प्रवीण कौशल आदि मौजूद थे।
Facebook Comments