पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो विश्व के नक्शे से उसका नामो निशान मिट जाएगा- संदीप दुबे
इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिए गए अनर्गल बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को राजवाड़ा पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री संदीप दुबे ने कहा कि हम सभी को पता है कि जिस तरह की करतूत पाकिस्तान निरंतर करता रहा है अगर समय रहते पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो विश्व के नक्शे से उसका का नामो निशान मिट जाएगा। पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई अभद्र बयान बाजी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा बिलावल भुट्टो का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।
इस अवसर पर सविता अखंड, भाजयुमो नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, ऋषि खनूजा, महेश बसवाल ,महेश जोशी, राजेश उदावत, विजय मालानी, रूपाली पेंढारकर, हरप्रीत कौर ,आशीष शर्मा, कपिल शर्मा, रघु यादव, दिनेश वर्मा ,शेख असलम ,जवाहर मंगवानी ,राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।