इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने प्रदेश संगठन द्वारा निर्देशित 21 जून योग दिवस से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं।
ये रहेंगे प्रभारी।
योग दिवस कार्यक्रम जो प्रत्येक मंडल में दो स्थानों पर होना है, इसके लिए प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा को नियुक्त किया गया है। पौधारोपण कार्यक्रम जो प्रत्येक बूथ पर 23 जून से 6 जुलाई तक चलाया जाएगा, के लिये कमल बाघेला, नानूराम कुमावत, संदीप दुबे को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। 25 जून को आपातकाल के समय को भाजपा द्वारा काले दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसकी जवाबदारी प्रभारी के रूप में हरप्रीतसिंह बक्षी को दी गई है।
27 जून को माह का आखरी रविवार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात करते हैं। मन की बात का यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रभारी के रूप में मुकेश मंगल, संतोष गौर को दी गई है। इसी के साथ ई-प्रशिक्षण के प्रभारी प्रणव मंडल व प्रकाश राठौर, कोविड संकट से बचाव-सेमिनार की व्यवस्था प्रभारी के रूप में जयंत भिसे, दीपक जैन टीनू, रचना गुप्ता, अनिता व्यास को दी गई।
प्रदेश, जिला, मंडल स्तर की बैठकों की जवाबदारी प्रभारी के रूप में अनंत पंवार, निरंजनसिंह चौहान, राजेश उदावत, मनदीपसिंह बाजवा को दी गईं है।
टीकाकरण अभियान एवं सेवा ही संगठन, स्वास्थ्य स्वंयसेवक की जवाबदारी प्रभारी के रूप में अजयसिंह नरूका, मुन्नालाल यादव, लोकेन्द्रसिंह राठौर एवं मनोज मिश्रा को दी गई है।