इंदौर : बीजेपी की महत्वाकांक्षी बूथ विस्तारक योजना इंदौर के साथ पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गई है।मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा क्षेत्र में बूथ विस्तारक योजना के तहत विस्तारकों की कार्यशाला को जिला प्रभारी पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने संबोधित किया। उन्होंने इस योजना के महत्व को बताते हुए कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर हमें मिला है। हम इस काम को अंजाम देकर पार्टी में नया इतिहास बनाएंगे। सभी मंडल मैप नीचे तक जाने की योजना भी मीटिंग के पश्चात बनाएं। जिले के अध्यक्ष नानालाल, कार्यक्रम प्रभारी महामंत्री विजय, जिले के पदाधिकारी और अन्य सभी वरिष्ठ जन कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Facebook Comments