भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर अपने निवास पर बेलपत्र का पौधा रोपा। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा, मंत्री विजय शाह, प्रभु राम चौधरी, हितानंद, तुलसी सिलावट, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत में उनके संकल्प अनुसार कोई भी व्यक्ति फूल माला अथवा गुलदस्ता लेकर नहीं आया। आगंतुकों ने श्री चौहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं पौधे भेंटकर दी। सीएम शिवराज ने जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के प्रति आभार जताया।
Facebook Comments